नागपुर, 24 अप्रेल। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) का सुरक्षा विभाग पूरे कोल इंडिया (CIL) में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए एक उदाहरण बना है। कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना ने डब्ल्यूसीएल के सुरक्षा प्रशिक्षण प्रणाली की न केवल प्रशंसा की है बल्कि इसे सीआईएल की अन्य अनुषांगिक कपंनियों में अपनाने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय के अपर सचिव नागराजू ने की SECL मेगा परियोजनाओं की समीक्षा
यहां बताना होगा कि अमृत लाल मीना ने हाल ही एक बैठक कर कोयला उत्पादन तथा सुरक्षा संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की थी। इस बैठक में कोयला मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद तथा अनुषंगी कंपनियों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।
कोयला सचिव ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लगातार चल रहे सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए सभी अनुषंगी कंपनियों को इस प्रशिक्षण प्रणाली को अपनाने के निर्देश भी दिए।
कोयला मंत्रालय ने इस संबंध में 23 अप्रैल, 2024 को एक पत्र भी निर्गत किया जिसमें सभी अनुषंगी कंपनियों को सुरक्षा के मापदंडों को सुदृढ़ करने तथा तकनीकी यंत्रों के प्रयोग एवं अवैध उत्खनन को रोकने हेतु कार्रवाई करने को कहा गया।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 12000 से ऊपर प्रशिक्षण मानदिन संपन्न किए गए जो अब तक किसी भी कोयला कंपनी के लिए सर्वाधिक है। इस वर्ष यह आंकड़ा 15000 मानदिन का है जिसमें प्रत्येक सुरक्षा कर्मी को हथियार चलाना, फोरेंसिक ज्ञान, जांच पड़ताल, पुलिस समन्वय, कानून की विभिन्न धाराएं, मार्शल आर्ट्स, योग तथा शारीरिक व्यायाम आदि शामिल है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय के अपर सचिव ने किया रायगढ़ क्षेत्र का दौरा, एमडीओ मोड पर दी गई खदान का लिया जायजा
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सभी सुरक्षा कार्यक्रम इस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के इंदौरा, नागपुर स्थित परिसर में संपन्न किए जाते हैं जहां प्रशिक्षुवर्ग का खाना, रहना आदि पूरे अनुशासन के साथ देखा जाता है।