पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के वित्त विभाग (Finance Department) के कामकाज से CAG बेहद प्रसन्न नजर आई। फिस्कल ईयर 2019-20 के दौरान पश्चिम बंगाल के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने तय लक्ष्य का 99.62 फीसदी खर्च किया। बाद में इसके मिलान पर 100 फीसदी हिसाब किताब सही निकला। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब राज्य के राज्यपाल जगदीप धनगड़ ने राज्य सरकार के वित्तीय अनियमितताओं पर चिंता जाहिर की है।
CAG Accountant General (Administration) राहलु कुमार (Rahul Kumar) ने हाल ही में कहा है कि ऐसा लक्ष्य हासिल करने के लिए यह तभी संभव है जब आपकी पूरी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हो। Comptroller and Auditor General of India office (CAG के ऑफिस) ने पश्चिम बंगाल के वित्त विभाग की सराहना की है। कुमार ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस ऑफिस ने पहली बार वेबसाइट पर मौजूद लॉग इन सुविधा के जरिए फिस्कल ईयर 2019-20 के लिए विभागीय ट्रांजैक्शन में 99.62 फीसदी खर्च और 100 फीसदी प्राप्त होने का मिलान किया है। अधिकारी ने आगे लिखा है कि इससे पश्चिम बंगाल सरकार के फाइनेंस अकाउंट्स में खर्च और मिले हुए आंकड़ों का (receipts figures ) का सही और पूरा जानकारी सुनिश्चित हो सकेगी।