वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड : एसएम चौधरी ने निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त पदभार संभाला

लगभग तीन दशकों से अधिक समय से कोयला उद्योग में विभिन्न पदों पर श्री चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। वे इससे पहले भी वेकोलि के निदेशक (वित्त) के पद पर काम कर चुके हैं।

नागपुर, 07 जनवरी। श्याम मुरारी चौधरी ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त पदभार संभाला। वे वर्तमान में एसईसीएल के स्थाई निदेशक (वित्त) हैं।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने सीएम बघेल के साथ की बैठक, एसईसीएल के जमीन संबंधी मुद्दों को सुलझाने पर हुई चर्चा

लगभग तीन दशकों से अधिक समय से कोयला उद्योग में विभिन्न पदों पर श्री चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। वे इससे पहले भी वेकोलि के निदेशक (वित्त) के पद पर काम कर चुके हैं। उन्होंने इसी माह से वेकोलि के निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार संभाला। पूर्व में कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता में महाप्रबंधक (वित्त) रह चुके हैं।

एसएम चौधरी एक क्वालिफाईड चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट हैं। उन्होंने भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान से आईएफआरएस और अप्रत्यक्ष कर पर प्रमाणित पाठ्यक्रम भी पूरा किया है।

सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत की है। श्री चौधरी को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें : CIL : जेबीसीसीआई की इस माह प्रस्तावित तीसरी बैठक पर कोरोना का साया

माईन्स क्लोजर प्लान से संबंधित अनूठी वित्तीय योजना की औपचारिकताओं के लिए कोल इंडिया ने उन्हें विशेष उपलब्धि पुरस्कार तथा मुम्बई के इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने पीएसयू श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ पुरस्कार से सम्मानित किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing