नागपुर, 30 नवम्बर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की गैर- कार्यात्मक कोयला खानों चारगांव और जूना कुनाडा, माजरी क्षेत्र में सतही कोयला गैसीकरण (कोयला से एसएनजी) संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहन और नीतिगत सहायता प्रारंभ की है। इसके तहत कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 8,500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक स्कीम शुरू की गई है।

इसी तरह वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामियों में, गैसीकरण उद्देश्यों हेतु उपयोग किए जाने वाले कोयले के लिए राजस्व शेयर में 50 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान है।

सतही कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को कोयले की उपलब्धता के लिए गैर- विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) कोयला लिंकेज नीलामी के अंतर्गत एक उप-क्षेत्र “कोयला गैसीकरण हेतु सिनगैस का उत्पादन“ का सृजन किया गया है।

  • Website Designing