नागपुर। इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय कोयला खान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एसक्यू जामा ने फिर दोहराया कि नेशनल कोल वेल एग्रीमेंट-X से इंटक के बाहर रहने से कामगारों को नुकसान उठाना पड़ा है।

एनसीडब्ल्सूए- X इसका उदाहरण है। नेशनल कोल वेल एग्रीमेंट-I से लेकर IX तक कर्मचारियों को क्या लाभ मिला और एनसीडब्ल्सूए- X में क्या नुकसान हुआ इस पर सभी को मंथन करना चाहिए।

डब्ल्यूसीएल की सावनेर खदान क्षेत्र में कोल कर्मचारियों की संसद का आयोजन किया गया था। इसे संबोधित करते हुए इंटक नेता श्री जामा ने कहा कि एक षड़यंत्र के तहत इंटक जेबीसीसीआई- XI से बाहर रखा गया है, लेकिन लेकिन न्याय प्रणाली में देर है अंधेर नहीं।

इस संसद में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कामगारों की समस्याओं का उठाया गया और इसके निराकरण के लिए प्रबंधन से लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। संसद को इंटक और भी नेताओं ने संबोधित किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing