WhatsApp अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई नए फीचर को लॉन्च करने पर काम कर रहा है। इनमें से एक सबसे प्रमुख है मल्टी-डिवाइस फीचर (WhatsApp Multiple Device Feature)। WhatsApp काफी लंबे वक्त से Multiple Device Support पर काम कर रहा है। Multiple Device Support का मतलब है कि आप एक ही Whatsapp Account को एक साथ कई अलग-अलग डिवाइस पर चला सकते हैं। जैसे कि अभी आप Facebook को अपने डेस्कटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन सब जगह साथ-साथ चला पाते हैं, वैसे ही अब जल्द ही WhatsApp के साथ भी हो पाएगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अब फाइनल स्टेज में है और कंपनी अब इसे बीटा ऐप (Beta version of WhatsApp) के लिए जारी करेगा। WhatsApp ने कहा है कि ये फाइनल स्टेज में है और जल्द ही यूजर्स को ये फीचर्स मिलने लगेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Multiple Device Feature आने के बाद यूजर्स एक साथ 4 डिवाइसेज में एक ही Whatsapp Account को इस्तेमाल कर पाएंगे। बताया गया है कि Whatsapp अपने पब्लिक बीटा टेस्टर्स के लिए इस सुविधा को सक्षम करने की तैयारी कर रहा है। इसलिए जो यूजर्स Whatsapp के पब्लिक बीटा प्रोग्राम पर हैं, वे जल्द ही इसका टेस्ट कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि Multiple Device Feature आने के बाद एक ही Whatsapp Account को एक साथ 4 डिवाइसेज में इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर आने के बाद आपको डेस्कटॉप या अन्य किसी डिवाइस पर Whatsapp चलाने के लिए मेन फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि Whatsapp को 2009 में लॉन्च किए जाने के बाद से ही यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे हैं। अभी Whatsapp को सिर्फ एक ही डिवाइस में एक समय पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
वैसे तो डेस्कटॉप (Web Whatsapp) और फोन पर अभी भी लोग धड़ल्ले से WhatsApp का एक साथ इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त ये थी कि जिस मेन डिवाइस पर WhatsApp होता है वो डिवाइस ऑन होनी चाहिए और उसमें इंटरनेट होना चाहिए। लेकिन नई Multiple Device Support सर्विस में ये शर्त नहीं होगी कि मेन डिवाइस ऑन होना चाहिए या इंटरनेट होना चाहिए। बिना मेन डिवाइस के भी आप दूसरी डिवाइस में लॉगइन कर सकते हैं। Whatsapp की नई वेबसाइट के जरिए कंपनियों की कोशिश ऐप की खामियों के बारे में पारदर्शिता बरतने की है।