धनबाद, 25 जुलाई। गुरुवार धनबाद दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Reddy) ने बीसीसीएल (BCCL) सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा अग्नि प्रभावित और भूधंसान क्षेत्र का मुआयना किया।

बांसजोड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी गांव से ही आया हूं, मैंने गरीबी देखी है। यहां के हालात को देखकर अफ़सोस होता है। यहां करीब तीन पीढ़ी से अग्निप्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान हैं। जिस समस्या से आप लोग जूझ रहे हैं, यह भारत की 100 साल पुरानी समस्या है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां के हालात से अवगत कराया जाएगा। श्री रेड्डी ने कहा कि जो भी बेहतर हो पाएगा जरूर करूंगा।

कोयला मंत्री ने कहा कि सभी लोगों के साथ न्याय करना हमारी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को हम बखूबी निभाएंगे। आपकी इस समस्या का हल सरकार करेगी, ताकि आपकी आनेवाली पीढ़ी को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए सरकार एक एक्शन प्लान लाएगी।

इस दौरान सांसद ढुलू महतो, कोयला सचिव अमृतलाल मीणा, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

विस्थापितों ने जमकर किया हंगामा

केन्द्रीय कोयला मंत्री के बांसजोड़ा पहुंचने पर विस्थापितों ने जमकर हंगामा किया। नारेबाजी भी की गई। किसी तरह उन्हें शांत कराया गया। मंत्री रेड्डी ने कहा कि हम सब भारत मां के बेटे हैं। हमें मिलजुल रहना चाहिए। आपस मे किसी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए।

 

  • Website Designing