कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड और अनुषांगिक कंपनियों में लगभग ढाई लाख कर्मचारी नियोजित हैं। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-11 के लिए गठित जेबीसीसीआई की पहली बैठक 17 जुलाई को सीआईएल मुख्यालय में होने जा रही है। इधर, एक से लेकर 10 तक नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट कब लागू हुआ और इसकी अवधि क्या थी, जानिए पूरा विवरण :
देश में नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) 15 अगस्त, 1967 को प्रभावशील हुआ था। पहले वेतन समझौते पर 11 दिसंबर, 1974 को हस्ताक्षर किए गए थे। उस वक्त यह समझौता चार साल के लिए लागू हुआ। पहले तीन वेतन समझौते चार-चार साल के लिए लागू किए गए थे। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-4 साढ़े चार साल के लिए लागू हुआ था। 5वें वेतन समझौते से 5-5 वर्षों के लिए इसे लागू किया जाने लगा।
आइए जानते हैं एक से लेकर 10 तक के नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट की अवधि और इस पर कब हस्ताक्षर किए गए::
- नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-I
1/1/1975 – 31/12/1978, हस्ताक्षर – 11/12/1974, अवधि – 4 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-II
1/1/1979 – 31/12/1982, हस्ताक्षर – 11/8/1979, अवधि – 4 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-III
1/1/1983 – 31/12/1986, हस्ताक्षर – 11/11/1983, अवधि – 4 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-IV
1/1/1987 – 30/6/1991, हस्ताक्षर – 27/7/1989, अवधि – साढ़े चार वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-V
1/7/1991 – 30/6/1996, हस्ताक्षर – 19/1/1996, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VI
1/7/1996 – 30/6/2001, हस्ताक्षर – 23/12/2000, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VII
1/7/2001 – 30/6/2006, हस्ताक्षर – 15/7/2005, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VIII
1/7/2006 – 30/6/2011, हस्ताक्षर – 24/1/2009, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-IX
1/7/2011 – 30/6/2016, हस्ताक्षर – 30/1/2012, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-X
1/7/2016 – 30/6/2021, हस्ताक्षर – 10/10/2017, अवधि – 5 वर्ष
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …