नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट को कब मिली थी मंजूरी? I- X तक का समझौता कब- कब हुआ लागू और कब हुए हस्ताक्षर, जानें :

नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीई की चौथी बैठक आज, 22 अप्रेल को दोपहर तीन बजे से कोलकोता में होने जा रही है। इस बैठक का कोयला कामगरों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंके इसमें एमजीबी को लेकर चर्चा होनी है।

नई दिल्ली, 22 अप्रेल। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीई की चौथी बैठक आज, 22 अप्रेल को दोपहर तीन बजे से कोलकोता में होने जा रही है। इस बैठक का कोयला कामगरों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें एमजीबी को लेकर चर्चा होनी है। पहली बैठक 17 जुलाई को हुई थी। द्वितीय मीटिंग 15 नवम्बर, 2021 एवं तृतीय बैठक 16 फरवरी को हुई थी। यहां बताना होगा कि जेबीसीसीआई- XI की कई बैठकें होंगी, इसके बाद ही वेतन समझौता को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों का MGB तय करने में CIL नहीं सरकार का खेल चलेगा, 22 को है JBCCI की बैठक

इधर, एक से लेकर 10 तक नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट कब लागू हुआ और इसकी अवधि क्या थी, जानिए पूरा विवरण :

देश में नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) 15 अगस्त, 1967 को प्रभावशील हुआ था। पहले वेतन समझौते पर 11 दिसंबर, 1974 को हस्ताक्षर किए गए थे। उस वक्त यह समझौता चार साल के लिए लागू हुआ। पहले तीन वेतन समझौते चार-चार साल के लिए लागू किए गए थे। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-4 साढ़े चार साल के लिए लागू हुआ था। 5वें वेतन समझौते से 5- 5 वर्षों के लिए इसे लागू किया जाने लगा।

इसे भी पढ़ें : सीआईएल की कंपनी CMPDI को अलग करने की तैयारी, इसके बाद BCCL और ECL का नम्बर, JBCCI में उठेगा मुद्दा?

आइए जानते हैं एक से लेकर 10 तक के नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट की अवधि और इस पर कब हस्ताक्षर किए गए :

  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-I
    1/1/1975 – 31/12/1978, हस्ताक्षर – 11/12/1974, अवधि – 4 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-II
    1/1/1979 – 31/12/1982, हस्ताक्षर – 11/8/1979, अवधि – 4 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-III
    1/1/1983 – 31/12/1986, हस्ताक्षर – 11/11/1983, अवधि – 4 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-IV
    1/1/1987 – 30/6/1991, हस्ताक्षर – 27/7/1989, अवधि – साढ़े चार वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-V
    1/7/1991 – 30/6/1996, हस्ताक्षर – 19/1/1996, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VI
    1/7/1996 – 30/6/2001, हस्ताक्षर – 23/12/2000, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VII
    1/7/2001 – 30/6/2006, हस्ताक्षर – 15/7/2005, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VIII
    1/7/2006 – 30/6/2011, हस्ताक्षर – 24/1/2009, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-IX
    1/7/2011 – 30/6/2016, हस्ताक्षर – 30/1/2012, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-X
    1/7/2016 – 30/6/2021, हस्ताक्षर – 10/10/2017, अवधि – 5 वर्ष

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing