कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों का अंतर्राष्ट्रीय दल 14 जनवरी को चीन पहुंचेगा। चीन के सरकारी टेलीविजन ने देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया है कि विशेषज्ञों का यह दल बृहस्पतिवार को चीन का दौरा करेगा।
यह दल वुहान भी जायेगा, जहां पिछले साल दिसंबर में कोविड महामारी के वायरस का पहली बार पता लगा था। हालांकि चीन ने वुहान से कोरोना वायरस के फैलाव की शुरूआत होने की बात कभी स्वीकार नहीं की और उसने अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल को चीन आने की इजाजत देने में भी विलंब किया है।
पिछले साल मई में विश्व स्वास्थ्य संगठन की 194 सदस्य देशों वाली संचालन समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर कोरोना वायरस के फैलाव और मनुष्यों में इसके संक्रमण के बारे में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसी प्रस्ताव के तहत यह अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल चीन जा रहा है।