विश्व स्वास्थ्य संगठन को उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही तक में विश्वभर में कोविड के टीकों की पचास करोड़ खुराक उपलब्ध हो जायेगी। यह जानकारी संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कल जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
अब तक विश्व के 189 देश संगठन कोवैक्स कार्यक्रम में जुड़े चुके हैं, जो टीकों के समान वितरण को सुनिश्चित करने का प्रयास करता है। कोवैक्स -टीका कार्यक्रम की प्राथमिकता स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों समेत बीस प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने की है।
सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि 2021 के अंत तक कम से कम दो अरब खुराक उपलब्ध कराने की है जो इस कार्यक्रम से जुड़े देशों की बीस प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त होगा।