विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि महामारी को खत्म करने के लिए 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी है।
शुक्रवार को WHO के यूरोपियन रीजन डायरेक्टर हैन्स क्लूग ने चेतावनी दी कि जब तक कम से कम 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेश नहीं हो जाता, तब तक महामारी खत्म नहीं होगी। क्लूग ने वायरस के नए स्ट्रेन की बढ़ती संक्रामकता भी पर चिंता जताई। डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय रीजन में मध्य एशिया के कई देशों सहित 53 देश और टेरिटरी शामिल हैं।
WHO के यूरोपीय रीजन में मध्य एशिया के 26 प्रतिशत आबादी को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज मिली है। वहीं, यूरोपीय संघ में 36.6 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक डोज मिली है और 16.9 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी में स्पीड ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। कुल्गे ने कहा कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए हमें बहुत तेजी से टीकाकरण करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे अच्छा दोस्त स्पीड है और समय हमारे खिलाफ चल रहा है। टीकाकरण की रफ्तार अभी भी बहुत धीमी है। हमें इसकी स्पीड और वैक्सीन की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है।
विश्व भर में अभी कोरोना वायरस के प्रतिदिन कुल नए मामलों में 13 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि इन आंकड़ों का कम या ज्यादा होना लगातार बना हुआ है। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के आधिकारिक मामले बढ़कर 16 करोड़ को पार कर गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 35 लाख लोगों की मौत हो गई हैं।