विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर-बॉयोएनटैक कोरोना वायरस वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी दे दी है। इससे यूरोप और उत्तरी अमरीका में पहले से ही उपलब्ध इन टीकों का उपयोग कई गरीब देशों में भी किया जा सकेगा।
प्रत्येक देश में औषध विनियामक निकाय को किसी भी कोविड-19 वैक्सीन को अनुमति देन का अधिकार होता है लेकिन कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली वाले देश आमतौर से विश्व स्वास्थ्य संगठन पर निर्भर रहते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कहा कि कोविड -19 वैक्सीन के आपात उपयोग को अनुमति देने के फैसले से कई देश इसे आयात कर सकेंगे और आपात उपयोग कर सकेंगे।
संगठन ने कहा कि उसने फाइजर बॉयोएनटैक वैक्सीन की समीक्षा की है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुरक्षा और प्रभावशीलता के मानकों पर खरी उतरती है। इस वैक्सीन के आपात उपयोग को अमरीका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और अन्य कई देशों में पहले ही अनुमति दी जा चुकी है।