नई दिल्ली, 17 अप्रेल। 18 अप्रेल को जेबीसीसीआई (Joint Bipartite Committee for the Coal Industry) की 9वीं बैठक कोल इंडिया (CIL) मुख्यालय में होने जा रही है। 11वें वेतन समझौते की यह अंतिम बैठक होगी या फिर कुछ और बैठकों का सिलसिला चलेगा, यह देखना होगा।
मंगलवार को होने जा रही बैठक में यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से सौंपे गए चार्टर ऑफ डिमांड के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा होनी है। इसमें कोयला कामगारों के तमाम तरह के भत्ते, सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अपने वाले कई विषय निहित हैं।
इसे भी पढ़ें : NCL की 6 माइंस को मिली 5 स्टार रेटिंग, देखें 2021- 22 का परिणाम
इधर, साढे़ तीन माह गुजर जाने के बावजूद 19 फीसदी एमजीबी को डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस (DPE) द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। 3 जनवरी को जेबीसीसीआई की 8वीं बैठक में एमजीबी पर सहमति बनी थी। एमजीबी के मामले के फंसे होने का कारण 24 नवम्बर, 2017 को जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम है। यह ओएम कहता है कि कामगारों का वेतन अधिकारी वर्ग से अधिक नहीं होना चाहिए। इसमें छूट के बगैर 19 फीसदी एमजीबी को मंजूर नहीं किया जा सकेगा। यह मसला 9वीं बैठक में उठेगा और यूनियन के लोग के प्रबंधन से जानना चाहेंगे कि इस संदर्भ में उनके द्वारा किया गया प्रयास कहां तक पहुंचा है।
सूत्रों की मानें तो स्थिति जस की तस है। सीटू के वरिष्ठ नेता डीडी रामनंदन कहते हैं कि डीपीई से छूट को लेकर पीएमओे हस्तक्षेप करे या फिर मंत्रीमंडलीय समिति में मामले के लेकर जाया जाए। श्री रामनंदन प्रारंभ से डीपीई की अड़चन वाले मुद्दे को उठाते रहे हैं। उन्होंने ही कोयला मंत्री का ध्यान इस ओर दिलाया था।
इंटक अपने एजेंडे को लेकर बनाएगा दबाव
9वीं बैठक में एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक के साथ ही इंटक की मौजूदगी रहेगी। इंटक 10वें वेतन समझौते से बाहर है। कोलकाता हाईकोर्ट के एक निर्णय के बाद इंटक (राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ) को जेबीसीसीआई- 11 में एंट्री मिली है। आरकेकेएमएस के जनरल सेक्रेटरी एसक्यू जमा ने अपना एजेण्डा सीआईएल को भेज दिया हैं। इंटक बैठक में पेंशन, पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफिट, स्मार्ट कार्ड, मेडिकल अनफिट सहित अन्य मुद्दे तथा ठेका कामगारों के विषय पर बात करना चाहेगा। जस्ट ट्रांजिशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को भी बैठक में उठाने की बात कही गई है। इंटक नेताओं की कोशिश होगी कि वे अपने एजेंडे को लेकर प्रबंधन पर दबाव बनाए।
इसे भी पढ़ें : देश में बिजली की खपत 9.5% बढ़कर 1,503.65 अरब यूनिट पर पहुंची
पांचों यूनियन बैठक कर बना सकते हैं रणनीति
संभवतः सोमवार रात तक पांचों यूनियन से जेबीसीसीआई सदस्यों का कोलकाता आगमन हो जाएगा। 18 अप्रेल की सुबह बैठक प्रारंभ होने से पहले पांचों यूनियन के लोग आपस में मीटिंग कर रणनीति तैयार कर सकते हैं। कुछ यूनियन ने इसके लिए चर्चा की है।