भारतीय जनता पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसमें अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 29 नवंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। यह व्हिप इसलिए बेहद खास खास माना जा रहा है क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और उम्मीद है कि संसद के पहले दिन ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का विधेयक भी पेश किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने आज यूपी के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी
व्हिप के मुताबिक, BJP सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। सोमवार को सदन में एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी और इसे पास कराया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी और इसके लिए संसद में आवश्यक प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया था।
इसे भी पढ़ें : मुकेश अंबानी को पछाड़ कर भारत और एशिया के सबसे धनी आदमी बने गौतम अडानी
इन तीनों कृषि कानूनों का पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसान विरोध जता रहे थे। देश की राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर में किसान पिछले कई दिनों से अपना विरोध कर रहे हैं। यूपी और पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने कानूनों को वापस लेकर किसानों को मनाने और राजनीतिक नुकसान से बचने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …