नई दिल्ली, 27 मई। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के सीआईएल बोर्ड के निर्णय का बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) ने जोरदार विरोध किया है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया BCCL में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, IPO भी लाने की तैयारी
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे ने कहा कि बीसीसीएल की हिस्सेदारी बेचने लिया गया फैसला कोल इंडिया को निजीकरण की तरफ लेने जाने वाला कदम है।
बीएमएस सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ है और इसका निरंतर विरोध किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : 700 मिलियन टन का टारगेट चुनौतीपूर्ण जरूर, लेकिन लगाएंगे जोर : सीआईएल चेयरमैन
श्री घुरडे ने कहा कि बीसीसीएल की हिस्सेदारी बेचने की, सीआईएल बोर्ड द्वारा जो सैद्धांतिक सहमति दी गई है, इसके तत्काल वापस ली जाए। अन्यथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ उग्र आंदोलन करेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …