नई दिल्ली, 12 नवम्बर। कोल माइन रेग्यूलेशन- 2017 (CMR) की धज्जियां उड़ाने वालीं तस्वीरं फिर सामने आई हैं। मामला कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के एना कोलियरी का है।

बताया गया है कि कोल अफसरों के परिवार की महिला सदस्यों ने खदान का भम्रण किया। इस दौरान सुरक्षा नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। भ्रमण पर खदान पहुंची किसी भी महिला ने हेलमेट धारण नहीं किया। महिलाएं खदान में मौजूद बड़े डम्पर और दूसरी भारी मशीनों पर चढ़कर तस्वीरें खींचवाते दिखीं।

यहां बताना होगा कि कोल माइन रेग्यूलेशन- 2017 (Coal Mines Regulation, 2017) में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (Personal Protective Equipment) का उल्लेख है। इसके तहत खदान में कार्य अथवा भ्रमण के दौरान हेलमेट और सेफटी बूट का धारण करना अनिवार्य है। ओपनकास्ट और अंडरग्राउंड माइंस, दोनों के लिए नियम बने हुए हैं। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण धरण करवाने की जवाबदारी खान प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी की होती है।

सुरक्षा नियमों को ठेंगा दिखाने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने भी जुलाई में एसईसीएल की खदानों के भ्रमण के दौरान हेलमेट नहीं पहना था। कोयला मंत्री और उनका परिवार भी बगैर हेलमेट खदानों अवलोकन कर चुका है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing