कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आज WCL मुख्यालय में C- Cares पोर्टल से संबंधित समस्याओं पर C-DAC, CMPFO एवं WCL के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

WCL के निदेशक (मानव संसाधन) डा. हेमंत शरद पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में CMPF एवं पेंशन संबंधी समस्याओं के मूल कारणों की पहचान कर उसके शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने पर कार्यवाही हुई।

बैठक में OTP संबंधित त्रुटियाँ, लेजर प्रविष्टियों में विसंगतियाँ, नए कर्मचारियों को समय पर CMPF नंबर आवंटित न होना, दस्तावेज़ अपलोड में समस्याएं, Claim प्रक्रिया में देरी एवं CMPF द्वारा लौटाए गए मामलों के पुनः मैपिंग में जटिलता आदि मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श कर C-Cares पोर्टल से संबंधित समस्याओं का निवारण तथा भविष्य में उसके सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की गई।

इस बैठक में C- DAC के संयुक्त निदेशक मोहित, एन.ई.डी.पी.सी हैदराबाद के क्षेत्रीय आयुक्त हरी पचौरी, CMPFO नागपुर रीजन के क्षेत्रीय आयुक्त शशांक रायजादा, WCL के महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) पी. नरेंद्र कुमार, मुख्यप्रबंधक (पेंशन पीएफ) पी.एस लाल, (प्रबंधक)पेंशन/पीएफ) प्रियेशा चौरसिया उपस्थित रही। सभी क्षेत्रो से आए हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा द्वारा रोज मर्रा की समस्या का CDAC द्वारा निराकरण किया गया।

  • Website Designing