विश्व आर्थिक मंच ने भारत में जलवायु गतिविधियों और कार्बन मुक्ति प्रयासों में तेजी लाने के लिए जलवायु कार्य गठबंधन की भारतीय शाखा आरंभ की है।
विश्व आर्थिक मंच के जलवायु कार्यबल के अंग के रूप में यह गठबंधन पिछले साल जारी किए गए श्वेत पत्र मिशन 2070 में तय किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेगा। 2070 तक भारत को कम कार्बन उत्सर्जन वाला देश बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान में सरकार, व्यापार जगत और अन्य पक्षकारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी संकल्प पंचामृत को पूरा करने के लिए शामिल किया जाएगा।
प्रबंधन सलाहकार संस्था कियरने और भारतीय विचार मंच ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के बीच सहयोग से यह गठबंधन व्यापारिक नेताओं को जलवायु लक्ष्य प्राप्त करने की योजनाएं और कार्यक्रम तैयार करने में सहयोग करेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …