पोलैंड में विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत की मिक्‍स्‍ड तथा लड़कियों की कम्‍पाउंड टीम ने क्‍वालीफिकेशन के दौरान दो जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़े।

प्रिया गुर्जर, परनीत कौर और रिधु वार्शिनी सेंथिलकुमार की तिकड़ी ने कैडेट कम्‍पाउंड गर्ल्स टीम स्‍पर्धा के क्‍वालीफिकेशन में दो हजार 160 में से दो हजार 67 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर रिकॉर्ड बनाया। दो हजार 45 अंक का पिछला रिकॉर्ड अमरीका के नाम था।

कम्‍पाउंड कैडेट मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा में, प्रिया गुर्जर और कुशल दलाल ने एक हजार 401 अंक लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

21 वर्ष से कम आयुवर्ग की रिकर्व पुरुष टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। व्‍यक्तिवर्ग में पार्थ सालुंखे 663 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

नॉकआउट चरण आज से शुरू होंगे। कम्‍पाउंड महिला टीम को पहले दौर में बाई मिली है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing