जम्मू कश्मीर में, रियासी जिले के कौरी इलाके में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल ने कल उस समय एक और उपलब्धि प्राप्त की, जब उसके ऊपरी डेक का निर्माण कार्य गोल्डन जॉइंट के साथ पूरा किया गया।
गोल्डन ज्वाइंट अब इंजीनियरों के लिए पुल पर ट्रैक बिछाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस पर रेलवे लाइन बिछने के साथ ही आजादी के बाद पहली बार कश्मीर शेष भारत के साथ रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
यू.एस.बी.आर.एल. कोंकण रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र माही ने बताया कि इंजीनियरों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार उन्होंने भारत के लोगों के समक्ष इंजीनियरी का चमत्कार कर दिखाया। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च है। उन्होंने कहा कि यह पुल एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …