कोल इंडिया के विभागीय गैर-अधिकारी से अधिकारी संवर्ग में चयन/पदोन्नति हेतु लिखित परीक्षा 31 जुलाई को आयोजित की जा रही है।

कोल इंडिया द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा ऑनलाइन (कम्प्यूटर) माध्यम से आयोजित की जाएगी। एसईसीएल के समीप रायपुर व बिलासपुर परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। इस संबंध में मुख्यालय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस लिखित परीक्षा में एसईसीएल से लगभग 1600-परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे है।

इस विभागीय गैर-अधिकारी से अधिकारी संवर्ग में चयन/पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया विभिन्न संवर्गो से संबंधित पदों के रिक्तियों अनुसार होगी।

कोल इंडिया द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर ड्रिलिंग संवर्ग में 26 पद, सामग्री प्रबंधन संवर्ग में 55 पद, विक्रय एवं विपणन संवर्ग में 66 पद, कल्याण/कार्मिक संवर्ग में 111, सचिवीय संवर्ग में 222 पद, सचिवीय (राजभाषा) में 24 पद, सुरक्षा संवर्ग में 51 पद, वि. एवं यां. संवर्ग में 481 पद, सिविल संवर्ग में 154 पद, उत्खनन संवर्ग में 318 पद, सिस्टम संवर्ग मे 62 पद, वि. एवं दूरसंचार संवर्ग में 16 पद तथा राजभाषा संवर्ग में 3 पद रिक्त है। इसमें विभिन्न श्रेणियों हेतु आरक्षित पद शामिल है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing