नई दिल्ली, 21 जून। विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार तय किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस घोषणा करते हुए बताया कि हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे।
तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा ने आज सुबह उन खबरों के बीच तृणमूल कांग्रेस पार्टी छोड़ दी कि पार्टी उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव करने वाली है।
एक ट्वीट में श्री सिन्हा ने कहा कि अब समय आ गया है कि एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए पार्टी से अलग होकर विपक्ष की एकता के लिए काम किया जाए।
राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार का फैसला करने के लिए विपक्षी नेताओं की आज नई दिल्ली में बैठक हुई। इससे पहले पिछले सप्ताह हुई बैठक में 17 दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
इस बीच, भाजपा संसदीय बोर्ड की भी आज बैठक होने वाली है, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की है। भाजपा ने चुनाव की निगरानी के लिए 14 सदस्यीय प्रबंधन समिति बनाई है।
We (opposition parties) have unanimously decided that Yashwant Sinha will be the common candidate of the Opposition for the Presidential elections: Congress leader Jairam Ramesh pic.twitter.com/lhnfE7Vj8d
— ANI (@ANI) June 21, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …