बिलासपुर (IP News). रेलवे प्रशासन द्वारा यशवंतपुर- कोरबा- यशवंतपुर के मध्य 27 जून 2021 तक चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में आगामी सूचना तक के लिए विस्तार किया जा रहा है। अब गाड़ी संख्या 02251 यशवंतपुर- कोरबा प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 02252 कोरबा- यशवंतपुर प्रत्येक रविवार को आगामी सूचना तक चलेगी। साथ ही 02 अतिरिक्त्त पार्सल यान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

शिवनाथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 जुलाई से

गेवरा- इतवारी एक्सप्रेस सह पैसेंजर स्पेशल तथा इतवारी -बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08239 गेवरा- इतवारी एक्सप्रेस सह पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 08240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 जुलाई से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 08239 गेवरा- इतवारी एक्सप्रेस सह पैसेंजर स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन गेवरा से 18.05 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 04.30 बजे इतवारी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन इतवारी से 23.55 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 07.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी-02, सामान्य-04, स्लीपर-11, 04 एसी-3, 01 एसी-2 तथा 01 एसी फर्स्ट सह एसी-2 सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है:

08239 गेवरा-इतवारी

एक्सप्रेस सह पैसेन्जर स्पेशल

स्टेशन 08240 इतवारी-बिलासपुर

स्पेशल ट्रेन

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 18.05 गेवरा ……. …..
18.18 18.23 कोरबा ……. …..
18.31 18.32 उरगा ……. …..
18.39 18.40 सरगबूंदिया ……. …..
18.55 18.56 मड़वारानी ……. …..
19.04 19.05 बालपुर ……. …..
19.19 19.21 चाम्पा ……. …..
19.30 19.32 जांजगीर नैला ……. …..
19.40 19.41 कापन ……. …..
19.48 19.50 अकलतरा ……. …..
19.58 19.59 कोटमीसोनार ……. …..
20.05 20.07 जयरामनगर ……. …..
20.30 20.45 बिलासपुर 07.00 …..
21.23 21.25 भाटापारा 05.53 05.55
21.46 21.48 तिल्दा 05.31 05.33
22.30 22.35 रायपुर 04.55 05.00
22.56 22.58 भिलाई 04.22 04.24
23.04 23.06 भिलाई पावरहाऊस 04.14 04.16
23.40 23.45 दुर्ग 04.00 04.05
00.07 00.09 राजनांदगाँव 03.22 03.24
00.27 0032 डोंगरगढ़ 02.58 03.00
01.14 01.16 आमगाँव 02.12 02.14
01.50 01.55 गोंदिया 01.51 01.53
02.14 02.16 तिरोड़ा 01.20 01.22
02.32 02.34 तुमसर रोड़ 01.03 01.05
02.51 02.53 भंडारा रोड़ 00.46 00.48
03.29 03.31 कामटी 00.09 00.11
04.30 ……. इतवारी ……. 23.55

 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing