वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (WCL) में 21 जून, 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वेकोलि मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन किया गया। वेकोलि मुख्यालय स्थित कोल क्लब में योग शिविर में अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) ए के सिंह तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने टीम वेकोलि के साथ योग किया।

शिविर में उपस्थित सहभागियों को दैनिक जीवन में योग एवं योग-अभ्यास से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षकों द्वारा बेहद ही सरल एवं सहज अंदाज में उपस्थित जनसमूह को योग एवं प्राणायाम की क्रियाएं बताई गई।

सभी उपस्थित जनों को योग को शिरोधार्य करते हुए “योग – स्वयं और समाज के लिए” इस वर्ष की थीम पर अमल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आयोजित योग शिविर में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

  • Website Designing