असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना शादीशुदा लोगों के लिए शानदार स्कीम है। अगर आप अपने बुढ़ापे को लेकर चिंतित है तो फिर अटल पेंशन योजना आर्थिक तौर पर बुढ़ापे में आपका सहारा बन सकता है। इस सरकारी पेंशन स्कीम से देशभर में अबतक 3.30 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।
इस स्कीम में पति और पत्नी अलग-अलग अकाउंट खोलकर बुढ़ापे में हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम की शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। मुख्य रूप से इस स्कीम का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र है।
इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है और बुढ़ाते में पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकता है। कोई भी 18 से 40 साल का नागरिक जिसका बैंक या डाकघर में बचत खाता हो, इस योजना से जुड़ सकता है।
सरकार की गारंटी वाली इस योजना के तहत आपको को 60 साल की रिटायरमेंट आयु से उसके द्वारा किए गए योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये की पेंशन मिलती है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी PFRDA के मुताबिक, 25 अगस्त तक भारत में इस स्कीम से जुड़ने वालों की संख्या 3.30 करोड़ पर पहुंच गई है।
अगर कोई शख्स 18 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए सिर्फ प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं, जिससे 60 साल की उम्र के बाद उन्हें दोनों को मिलाकर हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में इस स्कीम से 28 लाख लोग जुड़ चुके हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 61.32 लाख, निजी बैंकों में 20.64 लाख, लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों में सामूहिक रूप से 10.78 लाख, डाक विभाग में 3.40 लाख और सहकारी बैंकों में 84,627 APY अकाउंट हैं।
इस स्कीम के तहत आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। ये एक सुरक्षित निवेश है जिसमें अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास बचत खाता, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
विभिन्न राज्यों की बात की जाए, तो उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा में 25 अगस्त तक 10 लाख से अधिक अटल पेंशन के अकाउंट हैं।