महासमुंद। राजीव युवा मितान क्लब योजना के माध्यम से गांवों के साथ-साथ शहरों में विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक कार्यों में युवा अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के वार्ड 16 में गठित राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों से रूबरू होकर जानकारी ली। इस दौरान युवाओं ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी राजीव युवा मितान क्लब योजना के माध्यम से रचनात्मक कार्यों से वे उत्साहित है।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर शहर के वार्ड 16 पहुंचकर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से चर्चा की। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने युवाओं से क्लब की गतिविधियों की भी जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि क्लब को पहली किश्त के रूप में 25 हजार रूपए की राशि मिली थी। जिससे छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक कराने के साथ ही रचनात्मक कार्य कराए गए। वहीं दूसरी किश्त के रूप में मिली राशि से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रचनात्मक कार्य कराने रूपरेखा तैयार की जा रही है।
जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने क्लब के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों में परस्पर संवाद बनाये रखने, ग्रामीण आयोजनों में युवाओं को आगे लाने और समाज सेवा से लेकर अंतिम व्यक्ति तक शासकीय सेवाओं योजनाओं को ले जाने में भी मितान क्लब योजना सहायक सिद्ध हो रही है। खेल-कूद से लेकर सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में युवाओं को नेतृत्व मिल रहा है। युवाओं को अवसर मिलने से उनके बौद्धिक और व्यावहारिक ज्ञान में भी निरंतर विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भागीदारी की बात हो, स्वास्थ्य-शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात हो या फिर शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की, युवा सक्रीयता के साथ इन कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी है। युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित कर शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना है। इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव युवा मितान क्लब की परिकल्पना की गई है।
इस दौरान कमल प्रजापति सहित राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक रेखराज पटेल, हर्ष साहू, मोहित साहू, जागेश साहू, हिमांशु साहू, नीरज चंद्राकर, विमल सेन, पुन्निम सेन, भवन भोई, आयुश भोई, अर्चना चंद्राकर, काजल चंद्राकर, बसंत चंद्राकर, डोमिन, सिम्मी चंद्राकर, संध्या चंद्राकर, लक्ष्मी साहू, नन्दनी निषाद, गुड़ी निषाद, चंद्रिका निषाद, नरेशिन, बीना सोनी, दुरपति, भोलू यादव आदि मौजूद थे।