धनबाद। एक्सक्लूसिव ई-ऑक्शन के तहत बीसीसीएल ने गैर पावर सेक्टर के लिए दस लाख टन कोयले का ऑफर दिया है। यह अगस्त व सितंबर महीने के लिए है। 13 अगस्त को कोयले की ई-नीलामी होगी। पांच लाख रेल व पांच लाख रोड मोड में है।
पूरा ऑफर गैर पावर सेक्टर के लिए मसलन हार्डकोक, सीमेंट, स्पंज आयरन, फेरो अलॉयस से संबंधित उद्यमी ही नीलामी में भाग ले सकते हैं। ऑफर में ज्यातर कोयला आरओएम है। सर्विस प्रोवाइडिंग एजेंसी मेटल जंक्शन की ओर से नीलामी की जाएगी। नोटिफाइड और रिजर्व प्राइस एक ही है। सर्विस प्रोवाइडिंग एजेंसी के तहत 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
ईएमडी बैंक गारंटी के रूप में 11 व डीडी या आरटीजीएस के रूप में वहीं कोल वैल्यू अगस्त माह के कोटे के लिए 31 अगस्त तक व सितंबर माह के कोटे के लिए पहली किस्त 11 सितंबर व दूसरी किस्त 30 सितंबर तक देय होगा। केडीएस 2 एवं केडीएस के का ऑफर रेल मोड में है। यानी कोयले का उठाव रैक से होगा। बाकी जगह रोड मोड में उठाव का ऑफर है।
किस कोलियरी में कितना ऑफर
कोलियरी क्वांटिटी (टन में) रिजर्व प्राइस(प्रतिटन)
- एकेडब्ल्यूएम 100000 3147
- निचितपुर 200000 3147
- एनटी-एसटी 200000 2737
- केडीएस-2 200000 3147
- केडीएस-के 200000 3147
- केडीएस-के 100000 3312
जमीनी सच्चाई जाने बिना ऑफर : एसोसिएशन
हार्डकोक उद्यमियों का संगठन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने ऑक्शन में दिए गए ऑफर पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि जमीनी सच्चाई को जाने बिना कोयले का ऑफर जारी किया गया है। स्टीम कोयले का ऑफर न दिए जाने पर हार्डकोक उद्यमी एतराज जता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उठाव को लेकर के आशंकित हैं।
कई हार्डकोक उद्यमियों ने बातचीत में कहा कि आरओएम कोयला हार्डकोक बनाने में उपयोगी नहीं है। दूसरी बात जिन कोलियरियों में ऑफर दिया गया है, वहां का माहौल को देख उद्यमी चिंतित हैं। उठाव को लेकर रोज हंगामा हो रहा है। बीएन सिंह कहते हैं कि यदि कोल इंडिया या बीसीसीएल को सिर्फ ऑफर जारी करने भर से मतलब है तो करे। उद्यमियों की भी सुननी चाहिए। उठाव की स्थिति यह है कि पूर्व में हुए ऑक्शन का करोड़ों रुपया ईएमडी फंसा हुआ है। हालत यह है कि बीसीसीएल उद्यमियों का फंसा पैसा वापस तक नहीं कर रही है। इस बार का जो ऑफर दिया गया है, कमोबेस फंसने वाला ही है। कंपनी रेजिंग बढ़ाए और क्वालिटी कोल ऑफर करे।