आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के मालिक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने इस साल समाजसेवा के कार्यों में देश में सबसे अधिक डोनेशन दिया है। अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020 में हर रोज 22 करोड़ रुपये यानी 7,904 करोड़ रुपये का दान किया है और वे FY20 में सबसे दानवीर भारतीय बनकर उभरे हैं। चैरिटी के लिए डोनेशन देने के मामले में उन्होंने HCL टेक्नोलॉजीज के मालिक शिव नाडर (Shiv Nadar) को पीछे छोड़ा और दानवीरों की लिस्ट में शीर्ष पर जगह बनाई। देश के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट हुरुन इंडिया और Edelgive फाउंडेशन ने मिलकर बनाई है।

शिव नाडर दूसरे नंबर पर काबिज

दान देने के मामले में अजीम प्रेमजी के बाद HCL टेक्नोलॉजीज के शिव नाडर का नंबर है। नाडर ने वित्त वर्ष 2020 में 795 करोड़ रुपये का दान दिया जो एक साल पहले की अवधि में 826 करोड़ था। वित्त वर्ष 2019 में शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर शख्स थे। वहीं, अजीम प्रेमजी ने 2019 में 426 करोड़ रुपये का दान दिया था।

मुकेश अंबानी तीसरे नंबर पर

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दान देने के मामले में भी देश में सबसे आगे रहने वालों में से एक हैं। दानवीरों का सूची में वे तीसरे नंबर पर काबिज हैं और उन्होंने इस साल 458 करोड़ रुपये डोनेट किया है। वहीं, पिछले साल उन्होंने 402 करोड़ रुपये का दान दिया था। इस सूची में चौथे नंबर पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला और पांचवें नंबर पर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल हैं।

10 करोड़ रुपये से अधिक दान देने वालों की संख्या 78 हुई

इस साल कॉरपोरेट डोनेशन का बड़ा हिस्सा पीएम केयर्स फंड में भी गया है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 500 करोड़ और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ का डोनेशन दिया। साथ ही टाटा ग्रुप के कुल डोनेशन में राशि में पीएम केयर्स फंड को दिया गया 500 करोड़ का डोनेशन भी शामिल है। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में सबसे अधिक 1500 करोड़ रुपये का दान टाटा संस ने दिया है। वहीं, अजीम प्रेमजी ने 1125 करोड़ और मुकेश अंबानी ने 510 करोड़ रुपये का दान दिया। इस साल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है, जो एक साल पहले 72 थी।

  • Website Designing