अमरीका में एक निजी कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SPACE X) द्वारा विकसित किया गया उपग्रह को अंतरिक्ष में ले जाने वाला अंतरिक्ष यान स्‍टारशिप एसएन-15 पहली बार पृथ्‍वी पर सकुशल लौट आया है। इलोन मस्‍क की कंपनी द्वारा विकसित किए गए इस अंतरिक्ष यान की पहली चार उड़ानें असफल रही थीं। इस अंतरिक्ष यान की मदद से अंतरिक्ष यात्री और बड़ी मात्रा में रसद को चंद्रमा और मंगल ग्रह के अभियानों को भेजा जा सकता है। इस अंतरिक्ष यान को अमरीका के टैक्‍सस राज्‍य से छोड़ा गया। 16 मंजिलों वाला तीन इंजनों से युक्‍त यह यान कल टैक्‍सस राज्‍य के दक्षिणी हिस्‍से में सफलतापूर्वक उतरा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing