अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने मंत्रिमण्डल के लिए मुख्य पदों की घोषणा कर दी है। लंबे समय तक विदेश नीति के सलाहकार एंटोनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री और अमरीका के पूर्व मुख्य राजदूत जॉन कैरी को विशेष जलवायु दूत नियुक्त किया जाएगा।
श्री बाइडेन ने क्यूबा में जन्मे वकील एलेजांद्रो मयोरकास को गृह मंत्रालय के साथ अप्रवासी विभाग का कार्यभार सौंपा है, जबकि सी.आई.ए. की पूर्व उपनिदेशक एवरिल हेंस को राष्ट्रीय सूचना निदेशक नियुक्त किया है। यह पदभार पहली बार किसी महिला को सौंपा गया है।
श्री बाइडेन ने यह भी कहा कि लम्बे समय से राजदूत के पद पर कार्यरत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड को संयुक्त राष्ट्र की राजदूत के रूप में मनोनीत किया जाएगा, जिन्हें कैबिनेट के सदस्य का दर्जा भी प्राप्त होगा।
जेक सुलिवान, जो श्री बाइडेन के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के समय उनके सुरक्षा सहायक थे, उन्हें व्हाइट हाउस का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।
ये सभी लोग 2009 से 2017 तक ओबामा और बाइडेन के कार्यकाल के समय वरिष्ठ पदों पर कार्यरत थे और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहद अनुभवी लोग हैं।