नई दिल्ली। जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल के वेस्ट फ्रंट में बाइडन को पद की शपथ दिलाई। 78 साल के बाइडन ने अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल के साथ शपथ ली। इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहीं। अमेरिका के इतिहास में बाइडन सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बने हैं। वो राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे।
बाइडन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर के तौर पर निर्वाचित हुए थे। वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं। वहीं कमला हैरिस (56) देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं। वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका के दूसरे सबसे ताकतवर पद पर हैं। जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब बाइडन उपराष्ट्रपति पद पर रहे।
कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति के पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उनको सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस सोनिया सोटोमायोर ने शपथ दिलाई।
Today, we celebrate triumph not of a candidate but of a cause, the cause of democracy. People & will of the people have been heard. We have learned again that democracy is precious, democracy is fragile & at this hour, my friends, democracy has prevailed: US President Joe Biden https://t.co/DIzdGZKjj9 pic.twitter.com/4ws80I7B6m
— ANI (@ANI) January 20, 2021
#WATCH | US: Lady Gaga sang the national anthem of the United States at the inauguration ceremony at the US Capitol. pic.twitter.com/p6FvD2PUgS
— ANI (@ANI) January 20, 2021