कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें व्हाइट हाउस (White house) शिफ्ट कर दिया गया है। उनका वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था। ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अभी पूरी तरह से कोविड से मुक्त नहीं हुए हैं लेकिन उनकी तबीयत सुधरने के बाद उन्हें वाइट हाउस में शिफ्ट करने की इजाजत दी गई है। ट्रंप हेलीकॉप्टर में सवार होकर व्हाइट हाउस पहुंचे। व्हाइट हाउस पहुंचते ही ट्रंप ने चेहरे से मास्क उता लिया। फिर बालकनी से लोगों की तरफ थंब अप का इशारा किया।
डॉक्टरों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑक्सीजन लेवल अब नॉर्मल है और उन्हें रेमडेसिवीर का पांचवां डोज अब वाइट हाउस में ही दिया जाएगा। व्हाइट हाउस में ही उनको हेल्थ सर्विस दी जाएगी। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि कि वो शाम 6.30 बजे वाइट हाउस के लिए निकलेंगे। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं आज शाम 6.30 बजे ग्रेट वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर (great Walter Reed Medical Center) से निकलूंगा। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है और आप इसे अपने जीवन पर हावी ना होने दें। हमनें अपने शासन के दौरान कुछ बेहतरीन दवाएं और जानकारियां विकसित की हैं। मैं 20 वर्ष पहले जैसा महसूस करता था, उससे भी अच्छा महसूस कर रहा हूं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।