रायपुर (आईपी न्यूज)। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर सकुशल वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर में फंसे श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन 27 मई को कटरा से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। पहली श्रमिक ट्रेन कटरा से 27 मई को दोपहर एक बजे छत्तीसगढ़ के चांपा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार दूसरी श्रमिक ट्रेन कटरा से 27 मई को शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के चांपा के लिए रवाना होगी।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों एवं चिकित्सा की आवश्यकता वाले लोगों की वापसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गए। छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों की वापसी के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है।