आज से प्राइमरी मार्केट में फिर एक्शन बढ़ने वाला है। आज इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (EQUITAS SMALL FIN BANK) का IPO खुलेगा। ये इश्यू आज यानी 20 अक्टूबर को खुलकर 22 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 32-33 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी की इस IPO के जरिए 520 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इस आईपीओ में लॉट साइज 450 इक्विटी शेयरों की है। यानी इसमें न्यूनतम 450 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी। इसके बाद 450 इक्विटी शेयरों के गुणज में बोली लगाई जा सकेगी।
इस IPO के तहत 280 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा बैंक की होल्डिंग कंपनी Equitas Holdings Limited के 7.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन ऑफर फॉर सेल के जरिए किया जाएगा।
क्या है कंपनी का कारोबार
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (QUITAS SMALL FIN BANK) माइक्रोफाइनेंसिंग के कारोबार में है। ये होम, व्हीकल, MSE फाइनेंस करती है। कंपनी के पास 853 बैंकिंग आउटलेट और 322 ATM हैं। इसकी औसत लोन साइज 4 लाख रुपए है।
क्यों आ रहा है ये IPO
ये IPO,RBI के नियमों के कारण आ रहा है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक किसी स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रमोटर को बैंक में अपनी हिस्सेदारी संचालन के 5 साल बाद घटाकर 40 फीसद तक करनी होती है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के काम शुरू करने के 5 साल सितंबर 2021 में पूरे होने वाले हैं। इसी नियम का अनुपालन करने के लिए ये आईपीओ लाया जा रहा है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
IPO की प्राइसिंग आकर्षक है। Ujjjivan SFB के मुकाबले ये 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। कंपनी का CAR 21.6 फीसदी और CASA रेश्यो 20 फीसदी है। हालांकि MSME एक्सपोजर से कंपनी का GNPA बढ़ सकता है। वित्त वर्ष 2021 में इसका GNPA 2.7 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी हो सकता है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की आय वित्त वर्ष 2019 के 1434 करोड़ रुपए से बढ़कर 1777 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2019 के 210 करोड़ रुपए से बढ़कर 243 करोड़ रुपए रहा था।
कौन हैं लीड मैनेजर
बताते चलें कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO साल 2020 का 12वां IPO होगा। यह आईपीओ 22 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। 2 नवंबर को बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी। इस IPO के लिए कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और IIFL सिक्योरिटीज को लीड मैनेजर नियुक्त किया है। KFin Technologies Private Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार कंपनी है और यह शेयरों के आवंटन व रिफंड को मैनेज करेगी।