नई दिल्ली। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोसायटी दिल्ली (RGSSH) ने कई असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टाफ नर्स सहित दूसरे पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप 22 मई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी में किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम – असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, स्टाफ नर्स और अन्य
खाली सीटों की संख्या – 418
योग्यता – एमएलटी में डिप्लोमा, एम.एल.टी. में डिप्लोमा; डिप्लोमा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम); साइंस में डिग्री; बी फार्मेसी; इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री; स्नातक डिग्री; बीएससी. ध्यान रहे कि 12वीं साइंस सब्जेक्ट में पास होने चाहिए
उम्रसीमा – 50-66 साल
पदों के हिसाब से इतनी हैं सीटें
असिस्टेंट प्रोफेसर (51), एसोसिएट प्रोफेसर (14), प्रोफेसर (11), मेडिकल ऑफिसर (08), नर्सिंग अधिकारी/स्टाफ नर्स (209), टेक्नीशियन ग्रेड I (02), टेक्नीशियन ग्रेड II (98), डायटीशियन (02), फार्मासिस्ट (04), फिजियोथेरेपिस्ट (03), ऑफिस सुपरिटेंडेंट (01, सोशल वर्कर (01) और एलडीसी (14).
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत – 7 मई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 22 मई 2020
अप्लाई और सलेक्शन
RGSSH Recruitment 2020 की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोसायटी दिल्ली (RGSSH) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajivgandhisuperspecialityhospital.org/ पर जाकर अप्लाई करना होगा.
इस वैकेंसी में नौकरी करने का स्थान दिल्ली होगा. उम्रसीमा में आरक्षण नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. बता दें, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोसायटी दिल्ली सरकारी की इकाई है. कैंडिडेट के सलेक्शन की प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. हॉस्पिटल ने इन पदों पर सलेक्ट किए गए कैंडिडेट की जिम्मेदारियां से जुड़ी जानकारी भी नोटिफिकेशन में दी है.