कोरबा (आईपी न्यूज)। मार्च महीने में विदेश या देश के कोरोना प्रभावित इलाकों से कोरबा आये सभी लोगों को पहचानकर उन्हें आइसोलेट करने के लिये क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा। कोरबा शहर में रशियन हाॅस्टल को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है। शुक्रवार की सुबह कलेक्टर किरण कौशल ने पहले प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले में की गई तैयारियों और इंतजामों की गहन समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने रशियन हाॅस्टल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।
मार्च माह में विदेशों या भारत के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों की सूचना तथा जानकारी 104 टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को ऐसे सभी लोगों की जानकारी लेने के लिये अपने सूचनातंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति का पता चलने पर उसे तत्काल 14 दिनों के लिये सभी लोगों से अलग कर क्वारेंटाइन सेंटर में रखकर निगरानी की जायेगी। निगरानी के दौरान व्यक्ति का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा किया जाता रहेगा। ऐसे व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तत्काल उसका सैम्पल लेकर रायपुर या अन्य जगहों पर स्थित अधिकृत लैब मंे जाॅंच के लिये भेजा जायेगा। व्यक्ति के सैम्पल की जाॅंच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिन की अवधि के बाद उसे घर जाने दिया जायेगा और यदि रिपोर्ट पाॅजीटिव आती है तो उसे जिला अस्पताल के आइसोलेश न वार्ड में भर्ती कराकर समुचित इलाज किया जायेगा।

  • Website Designing