रायपुर (आईपी न्यूज़)। इस्लाम धर्म का पवित्र माह रमज़ान दस्तक देने जा रहा है। संभवतः 24 या 25 अप्रैल से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इधर, छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज़वी ने प्रदेश के सभी मस्जिदों, मदरसों की मुतवल्ली एवं प्रबंध समितियों को पत्र जारी किया है। इसमें रमज़ान माह के दौरान भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने कहा गया है। रमज़ान के दौरान होने वाली तरावीह की नमाज़ घरों पर ही अदा करने कहा गया है। जुम्मा सहित अन्य नमाज़ भी घरों पर पढ़ी जाएंगी। पढ़ें वक़्फ़ बोर्ड द्वारा जारी निर्देश :