कोरबा (IP News). मंगलवार को एनटीपीसी कोरबा द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 16वीं बैठक का आयोजन हुआ। कोविड-19 के चलते बैठक का आयोजन ई-प्लेटफार्म पर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय के सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालय अध्यक्ष हरीश सिंह चैहान शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार द्वारा नामित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक बिश्वरूप बसु ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री चैहान ने कोरबा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बैठक के दौरान एसईसीएल कुसमुण्डा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं द ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की राजभाषा रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कई विषयों पर सुधार करने हेतु अपने सुझाव दिए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री बसु ने कहा कि हिंदी का हमारी राजभाषा होने के नाते इस भाषा में काम करना हम भारत सरकार के कर्मचारियों की गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य होने के नाते हम सभी कार्यालयों की राजभाषा हिंदी के क्रियान्वयन की दिशा में ठोस काम करना नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है।
बैठक में एसबीआई, सीआईएसएफ, ओरियंटल इंश्योरेंस, केंद्रीय विद्यालय, एसईसीएल, भारतीय रेल एवं कई बैंको के कार्यालय अध्यक्षों एवं राजभाषा प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने 2012 में कोरबा में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया एवं इसके समन्वय का उत्तरदायित्व एनटीपीसी को सौंपा है।