बिलासपुर (IP News). एनटीपीसी, सीपत में एनडीआरएफ, कटक ओडिशा की तीसरी बटालियन द्वारा 12 मार्च को केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर रेस्क्यू पर जिला स्तरीय माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस संयुक्त अभ्यास का मुख्य उद्देश्य योजनाओं और तैयारी घटक की दक्षता का परीक्षण करना और विभिन्न हित धारकों के बीच में अधिक सामंजस्य और समन्वय लाना था।
यह अभ्यास एनडीआरएफ द्वारा संचालित जिला स्तरीय टेबल टॉप अभ्यास के साथ शुरू हुआ, जिसमें कलेक्ट्रेट, बिलासपुर में एसडीआरएफ, एनटीपीसी के अधिकारियों, राज्य अग्निशमन एवं सुरक्षा अधिकारियों की भागीदारी हुई। दूसरे दिवस एनटीपीसी, सीपत में एनडीआरएफ द्वारा सीबीआरएन आपात स्थिति पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कमांडेंट एवं अग्निशमन अधिकारी बिलासपुर की सलाह पर सभी राज्य मशीनरी, एनटीपीसी कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवान शामिल हुए। इस अभ्यास के अंत में एनटीपीसी, सीपत के कार्यकारी निदेशक पद्म कुमार राजशेखरन द्वारा डीब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गयाय।
महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) घनश्याम प्रजापति सहित एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम मस्तूरी उप कमांडेंट एनडीआरएफ, एसटीआरएफ कमांडेंट जिला कमांडेंट फायर बिलासपुर, थाना प्रभारी सीपत और डीसी फायर, सीआईएसफ एनटीपीसी सीपत की उपस्थित रही।