बिलासपुर (IP News). एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण हेतु सीपत थाना को 10 बेरिकेड्स प्रदान किये गए। वर्तमान में पूरे देश में यातायात का दबाव सड़कों पर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिदिन हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोग अस्थायी रूप से घायल हो रहे हैं। बड़े-बड़े महानगरों के साथ ही छोटे-छोटे शहरों एवं कस्बों में भी आये दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर स्थानीय पुलिस थाना सीपत प्रभारी, किरण गंगाराम चव्हाण, आईपीएस, परिवीक्षाधीन को उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा 10 नग बेरिकेड्स प्रदान किये गए। जिसकी सहायता से चैक चैराहों एवं दुर्घटना जन्य स्थानों में यातायात को सुव्यवस्थित कर इन अनचाही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर सोनित कुमार, प्रबंधक (सीएसआर) एनटीपीसी सीपत, सीपत थाना के पुलिसकर्मी एवं एनटीपीसी के कर्मचारीगण उपस्थित थे।