कोरबा (आईपी न्यूज)। एनटीपीसी, सीपत (बिलासपुर) की क्षमता विस्तार की तैयारी शुरू हो गई हैै। तीसरे चरण के तहत 800 मेगावाट क्षमता वाली इकाई स्थापित की जाएगी। इसके लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई आयोजन 25 फरवरी, 2020 को होगा। यह प्रोजेक्ट  Sipat Advanced Ultra Critical Technology Demonstration कहलाएगा। एनटीपीसी और बीएचईएल के ज्वाइंट वेंचर के तहत विस्तार यूनिट का काम होगा।
यहां बताना होगा कि सीपत (बिलासपुर) में एनटीपीसी का 2980 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र प्रचालन में है। यहां 550 मेगावाट की 2 तथा 360 मेगवाट की 3 इकाइयां स्थित हैं। विस्तार यूनिट के अस्तित्व में आ जाने के बाद सीपत संयंत्र की क्षमता 3780 मेगावाट हो जाएगी। बताया गया है कि Sipat Advanced Ultra Critical Technology Demonstration Plant से दूसरे संयंत्रों की अपेक्षा कार्बन डाईआक्साइड का 20 प्रतिशत कम उत्सर्जन होगा।
फैक्ट एण्ड फाइल
– क्षमता : 800 मेगावाट
– इकाई : 1
– लागत : 9.484 करोड़ अनुमानित
– भूमि : आवश्यकता नहीं, सीपत संयंत्र परिसर में पर्याप्त भूमि
– जल की आवश्यकता : 2400 क्यूसिक मीटर प्रति घण्टा
– जल स्रोत : लीलीगर, खारून, अरपा नदी
– कोयला स्रोत : एसईसीएल दीपका

 

  • Website Designing