सिंगरौली (आईपी न्यूज)। एनसीएल ब्लॉक बी क्षेत्र ने आस-पास के ग्रामीणों के कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए लखनऊ विश्वविश्वविद्यालय के साथ एक करार किया है। इस आशय का एक समझौता ज्ञापन एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक ब्लॉक-बी आरबी प्रसाद एवं लखनऊ विश्वविद्दयालय समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर डॉ डीके सिंह द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षरित किया गया।
इस करार के माध्यम से ब्लॉक-बी क्षेत्र के गोरबी, नौढिया, पड़री, सोलंग, गोंदवाली, कसर, सेमुआर, पोंडी, करैल गावों में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम द्वारा ने केवल लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण,साफ सफाई,कौशल विकास जैसे मुद्दे पर जागरूक किया जाएगा,साथ ही साथ स्थानीय युवक एवं युवतियों को इस मुहिम से जोड़ कर और उन्हें प्रशिक्षित कर स्थानीय स्तर पर भी सामुदायिक मोबालाइजर की शृंखला तैयार की जाएगी जिससे की भविष्य में भी जरूरतमन्द ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास हेतु जागरूकता फैलायी जा सके स इस प्रयास के अंतर्गत एनसीएल , शासन, प्रशासन द्वारा गरीबी उन्मूलन एवं जन-कल्याण से जुड़ी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए भी लोगो को प्रेरित करेगी और जरूरी सहायता मुहैया कराएगी।
गौरतलब है कि एनसीएल ब्लॉक बी द्वारा पहले भी इन गावों में ट्रांसफॉर्म सिंगरौली के अंतर्गत जरूरतमन्दों के सर्वांगीण विकास हेतु टीम बना कर अभियान चलाया गया है जिससे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी जागरूकता फैली है।