नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के 8 अधिकारी एवं 34 कर्मचारी बुधवार को मार्च माह के अंतिम दिन सेवानिवृत्त हुए, जिनमें कंपनी मुख्यालय से महाप्रबंधक( वित्त) पी एम राव, मुख्य प्रबन्धक (वित्त) कमलेश सिन्हा, ड्राईवर/मैकेनिक चन्द्र भूसण उपाध्याय एवं विजिलेंस विभाग में कार्यरत हैड प्यून ऋषिपाल शामिल थे। सेवानिवृत्त सहयोगियों के सम्मान में कंपनी मुख्यालय सहित सभी कोयला क्षेत्रो में अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में कंपनी के निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त) आर एन दुबे एवं निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित अभिन्नदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव से कालांतर में हुए कम्पनी के लाभ का ज़िक्र करते हुए उनके कर्तव्य-परायणता की सराहना किए l
साथ ही उन्होने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों की कर्मठता, समयबद्धता एवं अनुशासन को दूसरे के लिए अनुकरणीय बताते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सभी सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में एनसीएल में अपनी सेवाओं से जुड़े संस्मरण साझा किए एवं अपने सेवाकाल से जुड़े कुछ संस्मरण सुनाए। साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत कर्मियों से जुड़ी यादें साझा की।
कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी सेवानिवृत सहयोगियों का अभिनंदन किया गया।