कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में स्थित इंडस पब्लिक स्कूल की छात्रा मीसा सिंधु ने यह साबित कर दिया कि आज की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में भी अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकती हैं चाहे वह मार्शल आर्ट, ताइकांडो या म्यूथाई जैसे कठिन खेल क्यों न हो। मीसा सिंधु ने अंतरराष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप में अफगानिस्तान की खिलाड़ी को परास्त कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। अंतरराष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप के लिए चयनित 30 सदस्यीय भारतीय टीम में 7 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से थे। इनमें कोरबा जिले से तीन खिलाड़ी मीस सिंधु, प्रांशु साहु एवं डिंपल वैष्णव शामिल थे। 17 से 22 दिसंबर तक अबुधाबी में आयोजित प्रतियोगिता मंे मीसा का सामना अफगानिस्तान की खिलाड़ी से हुआ। कड़े मुकाबले मे मीसा ने अफगानिस्तान को 30-27 से परास्त कर जीत हासिल की और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसके पहले मीसा ने गोवा में गोल्ड मेडल जीता था। थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया था।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा मीसा का रूझान शुरू से ही खेलों में रहा है। यह खिलाड़ी पढ़ाई में जितनी अच्छी है उतना खेलों के प्रति भी समर्पण भाव है। पूरा विद्यालय परिवार एवं प्राचार्य डाॅ. संजय गुप्ता मीसा की उपलब्धि पर काफी हर्षित हैं।

  • Website Designing