• कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एनसीएल ने कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) को लेकर नई पहल प्रारंभ की हैै। सीएसआर के लिए कार्ययोजना तैयार करने से पहले प्रभावित क्षे़त्रों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद गांवों की विकासात्मक आवश्यकताओं का आकलन करना है ताकि उसकी पूर्ति की जा सके। एनसीएल प्रबंधन ने सिंगरौली में सीएसआर चैापाल लगाई। इसमें 20 गांवों के लोग और निगम क्षेत्र के पार्षद शामिल हुए। इस दौरान प्रबंधन और गांव के लोगों ने सड़क निर्माण, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, तालाबों का गहरीकरण, सिंचाई सुविधा में वृद्धि, रोजगार, कौशल विकास सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इसी आधार पर एनसीएल प्रबंधन द्वारा सीएसआर की योजनाएं तैयार करेगा। इधर, सीआईएल की सबसे बड़ी सहायक कंपनी एसईसीएल इस तरह की पहल नहीं कर पा रही है। जबकि एसईसीएल की कोयला खदानों से बड़ी संख्या में गांव व निकाय क्षेत्र के वार्ड प्रभावित हैं।

 

  • Website Designing