कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष में 5वीं बार एक दिन में 5 लाख टन से अधिक का कोयला उत्पादन किया है। 17 जनवरी को एसईसीएल का कोयला उत्पादन पांच लाख 28 हजार 843 टन दर्ज हुआ। इसके दो दिन पहले 15 जनवरी को पांच लाख 26 हजार 437 टन कोयला उत्पादन हुआ था। एसईसीएल ने 100 मिलयन टन कोल प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। सीआईएल के कुल कोयला उत्पादन में सबसे बड़ा योगदान एसईसीएल का होता है। बीते वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने 150 मिलियन टन से ज्यादा का कोयला उत्पादन का रिकार्ड बनाया था। हालांकि एसईसीएल को चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह के तय लक्ष्य से पिछड़ना पड़ा है। इस अवधि में 95.17 मिलियन टन का उत्पादन किया जा सका।