कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरोना पाॅजिटिव मिले एसईसीएल कर्मी के संपर्क में आने वाले 30 और लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। पखवाड़ेभर पहले 83 कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया था। संक्रमित कर्मी एसईसीएल कोरबा प्रोजेक्ट की ढेलवाडीह भूमिगत खदान में कार्यरत है। कर्मी के पाॅजिटिव होने की पुष्टि 16 अप्रेल को हुई थी और उसका इलाज एम्स, रायपुर में चल रहा है। यह कर्मी कोरबा जिले के कटघोरा में आए जमातियों के संपर्क में आया था। कटघोरा में जामा मस्जिद के पास ही कर्मी का घर है। इधर, ढेलवाडीह के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद एचएमएस एसईसीएल कोरबा एरिया इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने प्रबंधन को पत्र लिखकर खदान में काम बंद कराने की मांग की है।
प्रबंधन ने कहा – सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान
एसईसीएल कोरबा के महाप्रबंधक एसएस सिन्हा ने कहा कि ढेलवाडीह, सिंघाली व बगदेवा मैकेनाइज्ड खदान में मैनपावर कम है। कर्मचारियों से फिजिकल डिस्टेंस से काम लिया जा रहा। संक्रमण न फैले, इसलिए सुरक्षा के हर उपाय किए जा रहे है। कोयला उत्खनन देश की ऊर्जा से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस अति आवश्यक सेवा को बंद नहीं किया जा सकता। एहतियातन अब तक 113 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है।