कोरबा (IP News). साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष में तीसरी दफे एक मिलियन टन कोयला उत्पादन को आंकड़े को पार किया है। 19 मार्च को 10 लाख एक हजार 82 टन कोयला उत्पादन किया गया। इसके बाद 28 मार्च को 10 लाख 63 हजार टन उत्पादन दर्ज किया गया। इस आंकड़े ने एक दिन में सर्वाधिक उत्पादन का रिकार्ड बनाया। अब 30 मार्च को 10 लाख टन से ज्यादा का कोयला उत्पादन किया गया है। 31 मार्च को भी एक मिलियन टन उत्पादन का आंकड़ा पार होगा, इसकी पूरी संभावना है।

यहां बताना होगा कि एसईसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक अनुषांगिक कंपनी है। एसईसीएल ने 2019- 20 में 150.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। 2018-19 में 157.35 मिलियन टन प्रोडक्शन हुआ था।

  • Website Designing