कोरबा (IP News). देश के 10 श्रमिक संगठनों द्वारा 26 नवम्बर के की जा रही हड़ताल में कोयला उद्योग भी शामिल है। कोयला उद्योग में बीएमएस को छोड़ एचएमएस, सीटू, एटक, इंटक सहित अन्य यूनियन हड़ताल की तैयारी में जुटी हुई है। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने हड़ताल को अवैध करार दिया है। इधर, मंगलवार को एसईसीएल सीएमडी एपी पण्डा ने अपील जारी की। श्री पण्डा ने कहा कि श्रमिकों का हड़ताल पर जाना न तो मजदूर हित में है, न कंपनी हित में और न ही देश हित में। उन्होंने हड़ताल के निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की। जारी अपील में और क्या कहा, देखें: